NDA में बड़ी टूट की संभावना, भाजपा-लोजपा एक साथ लड़ेगी चुनाव, नीतीश कुमार हो सकते है बाहर
एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर शीर्ष स्तर के नेताओं की कई दौर की बैठक हो चुकी है। फिर भी सीटों की गुत्थी सुलझ नहीं सकी है। एनडीए में अभी भी बैठकों का दौर ही है। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के अड़़े रहने के कारण एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर मामला अटक हुआ है।
सीटों पर संग्राम के बीच लोजपा ने शुक्रवार को नीतीश कुमार के सात निश्चय को भ्रष्टाचार का बड़ा माध्यम भी बता दिया। लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने यह भी कह दिया कि उन्हें सात निश्चय भ्रष्टाचार का पिटारा है। सात निश्चय के सभी कार्य अधूरे रह गए हैं। भुगतान भी नहीं हुआ है। बिहार में अगली सरकार लोजपा के बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को लागू करेगी।

इन सभी गुत्थियों के बीच आज की सबसे बड़ी ख़बर आ रही है एनडीए एलायंस के टूटने की..! दरअसल भजापा चिराग पासवान के साथ जाना चाहती है और चिराग नीतीश कुमार से बगावत मोल ले रहे है। सूत्रों के हवाले से मिली ताज़ा खबर के मुताबिक जदयू एनडीए से बाहर हो सकती है।