NDA से नाराज़ चिराग का कांग्रेस ने महागठबंधन में किया स्वागत, कहा: हम पहले भी साथ थे

बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. कांग्रेस ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा एनडीए को छोड़ उनके साथ होगी. चुनाव में एनडीए का स्वरूप बदल जाएगा. इस बयान की पुष्टि NDA में मची घमासान भी करती हैं. विधानसभा सीट बंटवारे के बाद विधानपरिषद में सीट बंटवारे के मुद्दे पर भी जदयू-लोजपा में तकरार जारी हैं. कुछ दिनों पहले तेजस्वी ने चिराग को इशारों-इशारों में साथ आने को कहा था. अब कांग्रेस उसी कवायद को आगे बढ़ाने में जुट गई हैं.

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि चिराग पासवान बिहार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इससे यह लग रहा है कि वह एनडीए में खुश नहीं है. कांग्रेस के लिए यह हैरान करने वाली बात नहीं है कि वह महागठबंधन के करीब है. उनके पिता रामविलास पासवान कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बिहार में जब रामविलास पासवान लोकसभा चुनाव हार गए थे तो आरजेडी ने ही उनको राज्यसभा भेजा था.

मिश्रा ने कहा कि बिहार के बेहतरी के लिए चिराग सवाल कर रहे हैं, यह अच्छा अवसर चिराग पासवान के लिए हैं. लेकिन फैसला चिराग को करना है कि वह कांग्रेस या महागठबंधन के साथ आते हैं. महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने,एनडीए मुक्त बिहार को करने के फैसले चिराग पासवान को करना है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *