नीतीश के घर पर थोड़ी देर में NDA का मंथन, 15 को बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की मीटिंग

PATNA : बिहार में अब नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई है. शुक्रवार को एनडीए के नेताओं की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें सरकार गठन की दिशा-दशा तय होगी. साथ ही मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर भी लग सकती है. गुरुवार को खुद नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सीएम पद का फैसला एनडीए की बैठक में ही होगा. ऐसे में अब हर किसी की नज़र एनडीए की बैठक पर टिकी है. पटना में आज एनडीए के नेता सरकार गठन को लेकर मंथन करेंगे. दोपहर 12 बजे नीतीश कुमार के आवास पर ये बैठक होनी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 15 नवंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है. बता दें कि बीजेपी इस बार बिहार में 74 सीटों पर जीती है और एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बनी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा कि लोजपा के कारण जदयू की काफी सीटों पर नुकसान पहुंचा है, लेकिन उनके एनडीए में होने या ना होने पर बीजेपी को ही फैसला लेना है. दूसरी ओर बीजेपी सूत्रों का कहना है कि लोजपा केंद्र में एनडीए का हिस्सा है, लेकिन बिहार में उसके साथ नहीं है. बता दें कि लोजपा के कारण जदयू को करीब दो दर्जन सीटों का नुकसान हुआ है. गुरुवार को चुनाव के बाद पहली बार नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने किसी तरह का दावा पेश नहीं किया है. शुक्रवार को एनडीए की बैठक होनी है, जिसमें सभी दल मिलकर इसपर फैसला करेंगे. इससे पहले गुरुवार को ही जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. अब शुक्रवार की बैठक में बीजेपी, जदयू, हम और वीआईपी के नेता आगे की प्रक्रिया पर मंथन करेंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *