अभी-अभी : बीजेपी और जेडीयू के बीचबैठक खत्म, NDA में सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात, सस्पेंस बरकरार

PATNA : विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर पटना में बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच चार घंटे तक चली बैठक खत्म हो गयी है. लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों पार्टियों में बात नहीं बन पायी है. हालांकि दोनों पार्टियों ने बातचीत को आगे भी जारी रखने का फैसला लिया है. कल फिर नये सिरे से बात होगी.

आज दोपहर जेडीयू नेता ललन सिंह, आरसीपी सिंह, विजय चौधरी और विजेंद्र यादव बीजेपी नेताओं के ठिकाने पर पहुंचे थे. वहां पहले से ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव मौजूद थे. बीजेपी के प्रदेश स्तर के कई और प्रमुख नेता भी वहां जमे थे. चार घंटे तक बंद कमरे में दोनो पार्टियों के नेताओं के बीच बातचीत चलती रही.

हालांकि बैठक के बाद दोनों पार्टियों में से किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन बीजेपी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सहमति नहीं बन पायी. न सीटों की संख्या पर न इस पर कि कौन सीट किसके हिस्से में जायेगी. जेडीयू अपने लिए बड़ा हिस्सा यानि ज्यादा सीटों की मांग पर अड़ा हुआ है. वहीं बीजेपी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर बराबर-बराबर सीटों के बंटवारे पर कायम है.

सूत्रों के मुताबिक जेडीयू नेता आज पूरी तैयारी के साथ गये थे. वे 2005 से लेकर 2010 के चुनाव तक का उदाहरण दे रहे थे जब बीजेपी नीतीश कुमार के साथ चुनाव लड रही थी. विवाद वाली सीटों पर दावेदारी के पक्ष में भी जेडीयू नेताओं ने जातीय से लेकर सामाजिक आंकड़े दिये. उधर बीजेपी भी पूरी तैयारी के साथ बैठी थी. उसके बाद आंकड़े तैयार थे. लिहाजा चार घंटे की मैराथन बैठक के बाद भी नतीजा नहीं निकल पाया. हालांकि दोनों पार्टियां इस बात पर सहमत हुई कि बातचीत का सिलसिला जारी रहे.

दरअसल दोनों पार्टियां ये समझ रही हैं कि गठबंधन मजबूरी है. इसके बगैर दोनों में से कोई अपने दम पर चुनाव लड़ कर जीत नहीं सकती है. लिहाजा तालमेल तो करना ही होगा. लेकिन सवाल ये है कि कौन पीछे हटता है. ये देखना दिलचस्प होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *