NDA को महागठबंधन की चेतावनी, कहा-EVM में गड़बड़ी हुई तो बुरा होगा

राजधानी पटना में महागठबंधन दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई। आज 3 बजे होटल मौर्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा, राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे और VIP पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी शामिल रहें।


इस अवसर पर उपेंद्र कशवाहा ने कहा ExitPoll की आड़ में सत्तासीन लोगों द्वारा अगर EVM में किसी प्रकार की गड़बड़ी कर सत्ता हथियाने की कोशिश हुई तो लोगों को ह-थियार उठाते देर न लगेगा। हम लोगों से संयम और शान्ति की अपील करते हैं पर कानून-व्यवस्था की पूर्ण जवाबदेही राज्य व केंद्र सरकार की होगी। बीजेपी वाले कहते हैं कि मोदी है तो सब मुमकिन है। उन लोगों को लगता होता कि रिजल्ट लूट भी शायद मुमकिन है। लेकिन इस बार उनका नहीं चलने वाला हैं क्योंकि बिहार की जनता हमारे साथ हैं। हम उनसे कहना चाहते हैं कि अगर वो ऐसा कोई काम करने का सोच भी रहे हैं तो बंद कर दें नहीं तो अगर जनता बिग़ड़ गई तो उनको संभाल नहीं पाइयेगा। अगर ये रवैया जारी रहा तो सड़कों पर खू-न बहेगा।

महागठबंधन की मीटिंग से पहले राजद की ओर से एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठाए गए हैं। ट्विटर पर लिखा गया है कि चुनाव आयोग के पास गूंगे, बहरे, उत्तरहीन BDO, SDO, मजदूरों के साथ घूमते, जहाँ तहाँ रखाते EVM का जवाब नहीं, क्योंकि भाजपा ने बताया नहीं!

कुशवाहा ने किया कि मतदान केंद्र से जो रिपोर्ट आई है उसके अनुसार जबरदस्त वोट से महागठबंधन जीत रहा है और अधिकांश सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवार जीत रहे हैं। इसलिए वे लोग चाहते हैं कि किसी तरह रिजल्ट को बदल दिया जाए। लेकिन वो भुलावे में ना रहे। जनता को उनके इन सब कामों के प्रति आक्रोश है। इस आक्रोश के कारण कल को कोई घटना हो जाए तो इसके जिम्मेदार सीएम और पीएम होंगे। हम उनसे कहना चाहते हैं कि अगर वो ऐसा कोई काम करने का सोच भी रहे हैं तो बंद कर दें नहीं तो अगर जनता बिग़ड़ गई तो उनको संभाल नहीं पाइयेगा ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *