NDTV ने सुप्रीम कॉर्ट में जीता बेहद महत्वपूर्ण केस.

टीवी न्यूज चैनल एनडीटीवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक बेहद ही महत्वपूर्ण केस जीत लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में चैनल के हक में फैसला सुनाया है।

कंपनी पर 2007 में विदेश से फंडिंग लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था. जिसमें बताया गया था कि कंपनी ने अपने नॉन न्यूजी बिजनेस के लिए ये फंड जुटाया था.

2015 में लगे आरोपों को लेकर एनडीटीवी सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. जहां इस केस को लेकर सुनवाई चल रही थी. केस को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को केस दोबारा चलाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया. इनकम टैक्स अधिकारियों ने साल 2015 में एनडीटीवी पर आरोप लगाया था कि उसने जानकारी छिपाते हुए जुटाए गए फंड को छिपाया था. लेकिन कोर्ट ने शुक्रवार को कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया।

फैसला आने के बाद एनडीटीवी की तरफ से कहा गया कि आज इस फैसले ने साबित कर दिया है कि कानून सबसे ऊपर है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *