नेपाल में विमान हादसा, पांच भारतीय सहित 68 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

मकर संक्रांति का दिन अर्थात 15 जनवरी भारत के पड़ोसी देश नेपाल के लिए सुखद नहीं है. विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गयी. घटना में बिहार के सीतामढ़ी का एक आदमी और टोटल पांच भारतीय यात्री शामिल है जिनकी मौत हो चुकी है. घटना के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संदेश जारी करते हुए कहा कि नेपाल में हुई विमान दुर्घटना से दुखी हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई बहुमूल्य जान चली गईं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।हादसे के बाद भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि विमान में पांच भारतीय सवार थे। दूतावास स्थानीय प्राधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रख रहा है। वहीं, एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि पांच भारतीयों में अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल गाजीपुर के रहने वाले थे, जबकि संजय जायसवाल सीतामढ़ी निवासी थे।

ताजा अपडेट अनुसार विमान ने सुबह 1033 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी। सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाईअड्डे और नए हवाईअड्डे के बीच अनियंत्रित होकर सेती नदी की खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने एक बयान में कहा कि मैकेनिकल खराबी की वजह से यह हादसा हुआ। उड़ान से पहले सभी तकनीकी जांच पूरी की गई थी।

एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा, चार और शवों को खोजने के प्रयास देर रात तक जारी रहे। हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है। विमान में नवजात भी थे। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्गम स्थल होने के कारण बचाव अभियान में कई दिक्कतें आईं। दुर्घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए थे। इस वजह से एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियों को भी वहां पहुंचने में परेशानी आई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *