New Delhi: भारतीय जनता पार्टी अर्थात भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उर्फ जेपी नड्डा का टर्म खत्म हो रहा है और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर विचार विमर्श का दौर शुरू हो चुका है। बताया जाता है कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होंगे इसको लेकर लगभग फैसला हो चुका है। बीजेपी के तीन बड़े नेताओं के नाम को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। अब इन तीन नामों पर विचार विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा कि किसी नेता को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना है।
जिन तीन नेताओं के नाम पर विचार किया जा रहा है उसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का नाम शामिल है।
सूत्रों की माने तो आरएसएस और बीजेपी के वरिष्ठ नेता किसी ऐसे लीडर को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं जिसने संगठन के लिए पहले भी काम किया हो और आरएसएस का समर्थन भी उसे प्राप्त हो। जिसने चुनावी रणनीति को भी देखा और सीखा हो।
बताया जाता है कि इसी साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है और अगले साल बंगाल विधानसभा का चुनाव होना है। इस बात को ध्यान में रखकर बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा।
बीजेपी में कौन बन सकता है एक राष्ट्रीय अध्यक्ष
नियम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी में कोई भी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है लेकिन वह कम से कम 15 साल तक पार्टी का प्राथमिक सदस्य रहा हो। इलेक्टोरल कॉलेज का कम से कम 20 सदस्य उसके प्रस्तावक हो या प्रस्ताव कम से कम पांच ऐसे राज्यों से आए हो जहां राष्ट्रीय परिषद के चुनाव हो चुके हो । प्रस्ताव पर उम्मीदवार का दस्तखत जरूरी है।