नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां बुझाने में जुटी

पटना : नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी केरल एक्‍सप्रेस की बोगी में आग लग गई। शुक्रवार के दोपहर में लगी आग थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर ली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना मिलते ही नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत अग्‍निशमन दल को मौके पर बुलाया गया और आग बुझाने के फौरी इंतजाम किए जाने लगे। इससे पहले इसी साल 13 जून को मध्‍य प्रदेश के बैतूल में राजधानी एक्प्रेस में आग लग गई थी। आनन-फानन में ट्रेन रोकने के बाद यात्री उतर गए थे। ट्रेन की जल रही बोगी को अलग किया गया, लेकिन पीछे से आ रही केरला एक्सप्रेस काटी हुई बोगियों से भिड़ गई और उसमें भी आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ था।

जेनरेटर कार में लगी आग: निजामुद्दीन-चेन्नै सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन की ओर जा रही थी। सुबह लगभग तीन बजे बेतूल के पास ट्रेन से जुड़े जेनरेटर कार में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने की सूचना तब लगी जब ट्रेन नरखेड़ और दारीमेटा स्टेशनों के बीच से गुजरी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *