13 February 2025

भागलपुर, राजगीर और सोनपुर में बनेगा नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा, बजट में बिहार को मिला पांच तोहफा

New green field airports will be built in Bhagalpur, Rajgir and Sonpur, Bihar got five gifts in the budget
New green field airports will be built in Bhagalpur, Rajgir and Sonpur, Bihar got five gifts in the budget

PATNA (Three NewAirport In bihar) : लोकसभा में खड़े होकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2025 और 26 के लिए बजट भाषण पढ़ रही थी. लेकिन जैसे-जैसे उनका भाषण आगे बढ़ता गया मानों लोगों को लगने लगा कि यह बजट भाषण भारत का नहीं बल्कि एक तरह से बिहार का बजट भाषण है. होना भी चाहिए था क्योंकि इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. सबसे पहले मिथिला की बेटी और मधुबनी की लाडली पद्मश्री दुलारी देवी से मिली मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहन वित्त मंत्री बजट भाषण के दिन लोकसभा पहुंची. इससे ही अंदाजा लगने लगा था कि आज के बजट में बिहार को कुछ खास मिलने वाला है.

Do you earn 12 lakhs in a year, if yes you will no longer have to pay income tax, new rules applied
Do you earn 12 lakhs in a year, if yes you will no longer have to pay income tax, new rules applied

बिहार में नए तीन ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे बनाए जाएंगे

बजट में सबसे पहले जिस बात को लेकर ऐलान हुआ उसके अनुसार बिहार के राजगीर, भागलपुर और सोनपुर में नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाया जाएगा. बताते चले कि पटना में पहले से ही पटना एयरपोर्ट को विस्तार दिया जा रहा है तो वहीं बिहटा में नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि बिहटा और सोनपुर के बीच की दूरी महज 20 किलोमीटर है तो यहां नया एयरपोर्ट बनाने का क्या औचित्य है. इसके बदले इस एयरपोर्ट को या तो हाजीपुर या मुजफ्फरपुर ट्रांसफर किया जाए तो अधिक लोगों को लाभ होगा।

भागलपुर के लोग कई सालों से एयरपोर्ट को लेकर आंदोलन कर रहे थे इस बजट में उनकी मांगों को ध्यान रखा गया है और ऐलान किया गया है कि भागलपुर में नया एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. तीसरा एयरपोर्ट राजगीर में बनेगा जो कि बोधगया एयरपोर्ट से महज कुछ ही किलोमीटर पर स्थित है. इस एयरपोर्ट को भी दूसरे स्थान पर अगर ट्रांसफर कर दिया जाए तो बिहार के अधिकांश लोगों को लाभ होगा और राजगीर से गया एयरपोर्ट तक जाने के लिए रोड को सुगम बना दिया जाए तो लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

Appeal: Call Mithila Makhan 'Makhan' not Makhana, Maithili writer Bhimnath Jha spilled pain
Appeal: Call Mithila Makhan ‘Makhan’ not Makhana, Maithili writer Bhimnath Jha spilled pain

बजट में जिन अन्य बातों का बड़ा ऐलान हुआ है उसके अनुसार बिहार में मखान बोर्ड की स्थापना होगी. हम और आप जानते हैं कि विश्व भर में 80% मखान का उत्पादन बिहार के मिथिला क्षेत्र में होता है.

बाढ़ निदान के लिए पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को मंजूरी दी गई है और 15000 करोड रुपए का आवंटन किया गया है. इसके अतिरिक्त आईआईटी पटना का क्षमता विस्तार भी किया जाएगा और उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान भी खोले जाएंगे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *