भयंकर अपडेट के साथ लांच होने वाली है New Hyundai Venue 2025 मॉडल इतनी रहेगी कीमतें

By Roshni

Published on:

New Hyundai Venue 2025

भारतीय बाजार में New Hyundai Venue 2025 मॉडल की चर्चा अब तेज हो चुकी है क्युकी यह कार अब काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखने मिल रही है। इसमें काफी बड़े अपडेट देखने मिल सकते है जिसके बाद यह काफी ज्यादा एडवांस बनने वाली है। हमने आज आपके लिए इस नए मॉडल की काफी सारी जानकारी लेकर आएं है जो इसे खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को जानना जरुरी रह सकती है।

नए अपडेटेड लुक में Venue 2025 मॉडल

नई Hyundai Venue का डिजाइन पहले से ज्यादा स्टाइलिश और मॉडर्न लगता है। हेडलैंप और टेललैंप को अपडेट किया गया है जिससे कार की लुक और भी आकर्षक हो गई है। अंदर की बात करें तो कार में प्रीमियम क्वालिटी के मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जिससे कैबिन का लुक और फील बेहतर हुआ है। सीट्स को नए डिजाइन के साथ बनाया गया है जिससे लंबी ड्राइव में भी आराम मिलने वाला है।

नए अपडेटेड इंटीरियर के साथ Venue 2025

नई 2025 Hyundai Venue के इंटीरियर में हमे नई सीट्स और रिफ्रेश डैशबोर्ड देखने मिलने वाला हैं। कार में 8 इंच की टचस्क्रीन दी गई है जिससे आप आसानी से म्यूजिक नेविगेशन और कार के सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ अब आप अपने फोन से कार को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं जैसे कि एसी ऑन करना या कार का लोकेशन चेक करना।

यह भी पढ़े – Nissan Magnite 5 सीटर पर कंपनी का बंपर ऑफर हजारो के डिस्काउंट पर बनाये अपना

इंटीरियर में ही कार में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि वायरलेस चार्जिंग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल। इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट दिया गया है जिससे आप अपने फोन को आसानी से कार से कनेक्ट कर सकते हैं। साउंड सिस्टम भी बेहतर क्वालिटी का है जिससे म्यूजिक का मजा दोगुना हो जाता है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं साथ ही ESC और हिल होल्ड असिस्ट भी मिलता है जिससे ढलान पर कार को रोकना आसान हो जाता है। कार में हमे लेवल 1 ADAS टेक्नोलॉजी मिलने वाली है जो की डिपार्चर वार्निंग और फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग जैसी सुविधाएं देता है।

इंजन ऑप्शन

New Hyundai Venue 2025 मॉडल में इंजन ऑप्शन में कोई बड़े बदलाव देखने नहीं मिले है। इसमें वही 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन हमे देखने मिल सकता है। दोनों ही इंजन अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं और फ्यूल एफिशिएंसी भी बेहतर है।

New Hyundai Venue 2025 लांच और कीमतें

भारतीय बाजार में New Hyundai Venue 2025 मॉडल को आने वाले अक्टूबर महीने के अंदर ही लांच किये जाने की उम्मीद हैं। वही इसकी कीमते हमे 8 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू होती हुई मिलने वाली है।