पटना में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, मोहल्ले के लोगों में मचा हड़कंप

Patna: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है। मंगलवार को राजधानी पटना के खाजपुरा की संक्रमित महिला के घर से महज चंद दूरी पर एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. ऐसै में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरा अमला अब मोहल्ले की पड़ताल और युवक के संपर्क में आने वालों की तलाश में जुट गया है.

दरअसल महिला में संक्रमण की पुष्टि के बाद पूरे मोहल्ले को सील करने के साथ उसके संपर्क में आए लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा गया था. पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों का नमूना निगेटिव आया था, लेकिन पड़ोसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई. जिस महिला के संपर्क में आने के बाद युवक का संक्रमित होना बताया जा रहा है, उसकी रिपोर्ट को लेकर विवाद था. एम्स और आरएमआरआई की रिपोर्ट को लेकर चल रहे विवाद में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरा अमला अब मोहल्ले की पड़ताल और युवक के संपर्क में आने वालों की तलाश में जुट गया है. संक्रमित युवक पटना के राजीवनगर स्थित एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनी में काम करता है. ऐसे में राजीव नगर स्थित संबंधित एजेंसी के कार्यालय को सील कर दिया गया है.

तो वहीं स्वास्थ्य विभाग ने युवक से जुड़े 32 लोगों का नमूना लिया है. इसमें युवक के परिवार के सदस्य और साथ में काम करने वाले लोग शामिल हैं. वह इस दौरान कहां-कहां गया और किस-किस से मिला, इसकी भी पूरी पड़ताल की जा रही है. सिविल सर्जन डॉ राज किशोर चौधरी का कहना है कि नमूना जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि खाजपुरा की महिला की जांच रिपोर्ट को लेकर हुए विवाद में आया एम्स अब कोई भी जानकारी खुद से साझा नहीं कर पाएगा. सोमवार की रात तक संबंधित महिला की रिपोर्ट देने का दावा करने वाले एम्स के नोडल ऑफिसर डॉ. नीरज अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि अब एम्स से जुड़ी कोरोना संबंधित कोई भी जानकारी जिला प्रशासन के माध्यम से ही लोगों तक पहुंचाई जाएगी. डीएम कुमार रवि का कहना है कि खाजपुरा की महिला की रिपोर्ट को पॉजिटव माना जा रहा है और इसी आधार पर ही उसके कांटेक्ट की जांच के साथ पूरे मोहल्ले में निगरानी बढ़ा दी गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *