जीतन राम मांझी को लेकर साफ हो गई तस्वीर, दोबारा नीतीश कुमार के साथ ही जाएंगे

PATNA : बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) एक बार फिर से बिहार के नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ जाएंगे. हाल में ही महागठबंधन को छोड़कर अलग हुए जीतन राम मांझी ने इस बात के संकेत दिए हैं. दरअसल मांझी की पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने अपनी व्हाटसऐप डीपी में उस तस्वीर को जगह दी है जिसमें जीतन राम मांझी नीतीश कुमार से गले मिलते नजर आ रहे हैं.

नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी की बातचीत की चर्चा काफी दिनों से हो रही है और इसी कड़ी में जीतन राम मांझी ने जेडीयू से मिलें संकेत सह आश्वासन के बाद ही महागठबंधन से खुद को अलग कर लिया है और अब मांझी के नीतीश के साथ जाने की घोषणा एक औपचारिकता मात्र है. बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग इसकी अधिसूचना कभी भी जारी कर सकता है, ऐसे में जीतन राम मांझी को एक बार फिर से अपने पुराने साथी यानी नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा है, हालांकि पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इस बात को मानने से फिलहाल इनकार किया है लेकिन इशारों ही इशारों में नीतीश के साथ जाने की भी बात कही है.

दानिश ने कहा कि कुछ पत्रकार मित्र मेरे वाट्सएप डीपी के आधार पर पार्टी के NDA में जाने की बात कह रहें हैं परंतु NDA में जाने का मेरे DP से कोई लेना देना नहीं है. किससे गठबंधन होगा इसके फैसले के लिए पार्टी के कोर ग्रुप ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जीतन राम मांझी को अधिकृत कर दिया है, और उन्होंने 30 अगस्त से पहले इस पर निर्णय लेने की बात कही है. दानिश ने इसके साथ ये भी कहा कि हालांकि राजनीति में कल क्या होगा नहीं कहा जा सकता.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *