विपक्षी एकता पर नीतीश को झटका, जीतन राम मांझी ने खोला मोर्चा, कहा- लोकसभा का 5 सीट चाहिए

विपक्षी एका पर बैठक से पहले मांझी ने दबाव का मोर्चा खोला : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां एक ओर विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी ने एक बड़ा दांव खेल दिया है. जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा है कि उन्हें 2024 के चुनाव में बिहार से कुल 5 लोकसभा सीट चाहिए.

हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने विपक्षी दलों की बैठक (12 जून) से एक सप्ताह पहले दबाव का मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोकसभा चुनाव में पांच सीटों का दावा ठोक दिया।

इसके बाद आवास पर पत्रकारों से बात में पाला बदलने के भी संकेत दिए। कहा कि हम जहां रहे, जीत उधर ही रही। याद रहे कि मांझी जिस समाज से आते हैं, वह आबादी के मामले में पासवान के बाद राज्य में दूसरे नंबर पर है। सीएम बनने के बाद से ही इस जाति विशेष पर उनका प्रभाव रहा है। स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर उन्होंने कहा कि 5 सीट तो हमारे लिए काफी कम है। हम सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं। यह भी बोले, नीतीश कुमार के साथ रहने का हमने वादा किया है। अगर वे हमारी क्षमता के अनुसार सीट देते हैं तो यह गठबंधन के लिए अच्छा होगा। वहीं, हम के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने भी कहा कि राजद, जदयू को भी समझौता करना पड़ेगा। हमें कम से कम पांच सीट मिलनी चाहिए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *