ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से पटना आना हुआ आसान, 390 KM लम्बा न्यू रेल लाइन बनेगा
डीडीयू से किऊल वाया पटना तीसरी-चौथी रेल लाइन बिछेगी : अगर आप बिहार के नागरिक हैं और दिल्ली में रहते हैं तो अब आपको बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बिहार लौट में कोई परेशानी नहीं होगी. इंडियन रेलवे द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. बताया जाता है कि दीनदयाल उपाध्याय से लेकर बिहार की कुल रेलवे स्टेशन के बीच 390 किलोमीटर का लंबा न्यू रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. ताकि बिहार से दिल्ली और दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों को सहूलियत हो सके.
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना जंक्शन होकर किऊल तक तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का निर्माण होगा। इस परियोजना के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। रेलवे बोर्ड ने इस 390 किमी लंबी रेललाइन निर्माण से जुड़े सर्वे के लिए आठ करोड़ की आरंभिक राशि स्वीकृत की है।
पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। साथ ही दानापुर, पटना, पाटलिपुत्र और राजेन्द्रनगर टर्मिनल को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनेगा। दानापुर यार्ड में थर्ड लाइन का निर्माण किया जाएगा, जिससे उत्तर बिहार एवं पटना की ओर से आने-जाने वाली गाड़ियों का परिचालन निर्बाध रूप से किया जा सकेगा। वहीं, बिहटा से औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिए जल्द ही सर्वे शुरू होगा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं