अब आसानी से मिलेगा ट्रैन का कंफर्म टिकट, दलालों की अब खैर नहीं, रेलवे बना रहा है एक्शन प्लान

रेलवे टिकट को लेकर आज भी देश में अलग-अलग हिस्सों में बड़ा रैकेट चल रहा है। टिकट रैकेट को रोकने के लिए रेलवे बहुत बड़ा बदलाव करने की सोच रही है। आरसीटीसी पोर्टल पर पहले आधार कार्ड और पैन कार्ड को जोड़ने का काम चल रहा है। अब आरसीटीसी पासपोर्ट को भी इससे लिंक करने का विचार बना रही है। आरपीएफ के डीजीपी अरुण कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि टिकट दलालों पर इस तरह की बड़ी कार्रवाई की जरूरत थी। इसी प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पासपोर्ट को लिंक करने की बात इशारों-इशारों में कही।

प्रेस को संबोधित करते आरपीएफ के डीजीपी ने कहा, ‘यह हमारे भविष्य की योजना है। आधार और पैन कार्ड के लिंक करने का काम लगभग पूरा हो गया है। जैसे ही सिस्टम पूरी तरह से व्यवस्थित हो जाएगा हम इसे शुरू कर देंगे।’ उन्होंने बताया कि पिछले साल अक्तूबर और नवंबर के बीच हम लोगों ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन दिया था। मई 2021 तक 14,257 लोग हिरासत में लिए गए थे, वहीं 28.34 करोड़ रुपये के टिकट को सीज कर दिया था।

अपनी अन्य नई शुरुआतों के विषय में अरुण कुमार ने बताया कि आरपीएफ ने बड़ी संख्या में बच्चों को रेस्क्यू किया है। 2020 तक 132 अलग-अलग स्टेशनों पर करीब एनजीओ की मदद से चाइल्ड हेल्प सेंटर चलाया जा रहा है। मई 2018 तक 57,294 बच्चों को आरपीएफ के द्वारा बचाया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *