विमान से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर, भारत सरकार ने नया आदेश किया जारी

राहत हवाई सफर में मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म : अगर आप विमान से यात्रा करते हैं तो आपके लिए हम एक जरूरी खबर लेकर आए हैं. भारत सरकार ने विमान से यात्रा करने वालों के लिए एक नया दिशा निर्देश जारी किया है. इसके अनुसार अब विमान यात्रा के दौरान लोगों को मास्क पहनने की कोई मजबूरी नहीं होगी. कोरोना काल में भारत सरकार ने एक आदेश जारी किया था कि विमान यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है.

हिंदुस्तान अखबार अपनी रपट में लिखता है कि हवाई यात्रा के दौरान मास्क पहनने की अनिवार्यता बुधवार को खत्म कर दी गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से बुधवार को इस बाबत आदेश जारी किया गया।

मंत्रालय की ओर से विमानन कंपनियों से कहा गया है कि कोविड-19 की मरीजों की संख्या में लगातार कमी आने के मद्देनजर मास्क की अनिवार्यता का फैसला वापस लिया गया है।

एहतियातन मास्क पहनें हालांकि, मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि विमान यात्री कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर एहतियातन मास्क पहनना जारी रखें तो बेहतर होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *