PNB का नया फैसला, अकाउंट में रखना होगा 10 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस, नया नियम लागू

PATNA- पंजाब नेशनल बैंक की सर्विस हुई महंगी, अकाउंट में रखना होगा 10 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस, जानिए-कब से होगी लागू : देश की दूसरी सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशल बैंक ने अपनी सभी सर्विस के चार्ज बढ़ा दिए है। अब शहरी और ग्रामीणा इलाकों के खाताधारकों को अकाउंट में मिनिमम 10 हजार रुपये बैलेंस रखना होगा। इसके साथ ही पीएनबी ने लॉकर और चेक रिटर्न जैसी दूसरी सर्विस के लिए चार्ज बढ़ा दिया है। आइए जानते है ये चार्ज कब से लागू होंगे।

15 जनवरी से होंगे लागू – पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नए चार्जेंस 15 जनवरी से लागू होंगे। वहीं तिमाही आधार पर औसत बैलेंस शहरी इलाकों में 10 हजार रुपये होगा। जो कि पहले 5 हजार रुपये हुआ करता था। अगर किसी खाताधारक के अकाउंट में 10 हजार रुपये से कम बैलेंस होगा तो 600 रुपये चार्ज देना होगा। जो अभीत तक 300 रुपये हुआ करता था।

वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कम बैलेंस रखने पर 400 रुपये चार्ज किया जाएगा। जो अभी तक 200 रुपये हुआ करता था। हालांकि बैंक ने ग्रामीण और अर्बन इलाकों के कम से कम बैलेंस की सीमा को एक हजार रुपए ही रखा है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लॉकर चार्ज में भी बदलाव – पंजाब नेशनल बैंक ने लॉकर चार्जेस में भी बदलाव किए गए हैं। इसमें सभी टाइप के लॉकर पर असर होगा। अर्बन और महानगरों में लॉकर के चार्ज को 500 रुपए तक बढ़ा दिया गया है। छोटे साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में पहले एक हजार रुपए था जो अब 1,250 रुपए होगा। जबकि अर्बन इलाके में यह 1,500 से बढ़कर 2 हजार रुपए हो गया है।

मीडियम साइज के लॉकर का भी चार्ज बढ़ा – पीएनबी ने मीडियम साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाकों में 2 हजार से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया है। वहीं अर्बन इलाकों में 3 हजार से बढ़ाकर 3,500 रुपये कर दिया गया है। साथ ही बडे लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाकों में 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3 हजार और अर्बन इलाकों में 5 हजार से बढ़ाकर 5,500 रुपये कर दिया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *