Tata मोटर्स ने Altroz के नए बेस स्मार्ट पेट्रोल और CNG वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। नए अल्ट्रोज बेस स्मार्ट वेरिएंट का डिजाइन स्पोर्टी और मॉडर्न है। कार के फ्रंट में बोल्ड ग्रिल और स्टाइलिश हेडलैंप दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में स्ट्राइकिंग डिजाइन और एलॉय व्हील्स लगे हैं। रियर में नए स्टाइल के टेल लैंप और बंपर डिजाइन कार की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। कार का बिल्ड क्वालिटी लेवल भी काफी अच्छा है।
New Tata Altroz इंजन परफॉरमेंस
New Tata Altroz कार 1.2 लीटर के 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन से लैस है जो पेट्रोल में 87bhp पावर और 115nm टॉर्क बनाता है। सीएनजी मोड में यह 72bhp पावर और 103nm टॉर्क बनाती है। कार में ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 5 स्पीड एएमटी और 6 स्पीड डीसीटी के ऑप्शन मिलने वाले हैं। 5 स्पीड एएमटी और 6 स्पीड डीसीटी ऑप्शन उन लोगों के लिए हैं जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पसंद करते हैं।
New Tata Altroz सेफ्टी फीचर्स
New Tata Altroz बेस स्मार्ट वेरिएंट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं जो सुरक्षा को नए लेवल पर ले जाते हैं। एबीएस, ईबीडी और ईएससी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं जो कार को और भी सुरक्षित बनाते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी अच्छा है जो इमरजेंसी में कार को जल्दी रोकने में मदद करता है। टाटा ने इस कार में हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया है जो इसे और भी मजबूत बनाता है।
यह भी पढ़े – Ertiga फिर बनी 7 सीटर किंग 26km माइलेज ग्राहकों को आया जमकर पसंद
New Tata Altroz इंटीरियर फीचर्स
कार के इंटीरियर में पावर विंडो 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और मॉडर्न मैनुअल एसी सिस्टम दिया गया है। सीटें काफी कम्फर्टेबल हैं, डैशबोर्ड का डिजाइन यूजर फ्रेंडली है और सभी कंट्रोल आसानी से पहुंच में हैं। कार में स्टोरेज स्पेस भी काफी अच्छा है जहां आप अपनी जरूरत की चीजें रख सकते हैं। कार में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिल जाते है जो की कई स्मार्ट फीचर्स को सपोर्ट करते है।
New Tata Altroz की कीमतें
भारीतय बाजार में New Tata Altroz को लांच कर दिया गया है इसके स्मार्ट पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें 6.89 लाख रूपए एक्स शोरूम से रखी गयी है वही i-CNG मॉडल की कीमते 7.89 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने मिल रही है। कार को अपने सेगमेंट में सेफ्टी और जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है।
यह भी पढ़े – प्रीमियम लुक और फीचर्स वाली Honda Elevate पर आया लाखो का डिस्काउंट करें बुकिंग