पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, घर पहुंचेगी चालान, भरना होगा जुर्माना

अगर आप राजधानी पटना में रहते हैं और सड़कों पर लापरवाह बनकर गाड़ी चलाते हैं तो सावधान हो जाइए. पटना ट्रैफिक पुलिस बिहार की सड़कों पर लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर लगाम कसने जा रही है. को लेकर विभागीय तैयारियां शुरू हो चुकी है. जाता है कि अब अगर सड़क पर पुलिस ना भी हो और कोई गाड़ी चालक लापरवाही से नियम तोड़ कर गाड़ी चला रहा हूं तो सीधे उसके एड्रेस पर जुर्माना का चालान पहुंच जाएगा. जी हां आसान भाषा में कहा जाए तो जो कानून दिल्ली मुंबई में लागू है वही कानून अब पटना में भी लगने जा रहा है. पटना की सड़कों पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं. आइए बीपीएल में जानते हैं क्या है पूरी खबर…

नया वर्ष 2023 की शुरुआत में राजधानी का यातायात सिस्टम पूरी तरह स्वचालित हो जाएगा। फरवरी से आटोमेटिक तरीके से चालान कटना शुरू हो जाएगा। विशेष उपकरण की मदद से यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी की सड़कों पर नए साल से 2588 कैमरे से निगरानी शुरू हो जाएगी। यातायात अधिकारी सीसीटीवी से राजधानी में जाम की स्थिति पर नजर रखेंगे। पटना में ट्रैफिक लाइट, विशेष यातायात उपकरण सहित सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम तेजी से चल रहा है। करीब एक चौथाई 600 लाइट व कैमरे लगाए भी जा चुके हैं।

अपराध की रोकथाम में मिलेगी मदद

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ मोहम्मद शमशाद ने बताया कि ओटोमेटेड यातायात सिस्टम पर तेजी से काम चल रहा है। जनवरी तक तमाम कैमरे व ट्रैफिक लाइट लगाए जाने का लक्ष्य है। प्रयास है कि काम पहले ही पूरा हो जाए। उन्होंने बताया कि सिस्टम के लग जाने से यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी। सीसीटीवी कैमरे अपराधियों की पहचान में भी मददगार साबित होंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *