भारतीय बाजार में नौजवान युवाओं को स्पोर्टी अंदाज वाली बाइक काफी पसंद आती है इसी सेगमेंट में New TVS Apache RTR 310 को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आपको बता दें की अभी इस बाइक का नया 2025 को कंपनी ने भारत में लांच कर दिया है। यह मॉडल काफी एडवांस फीचर्स के साथ ही दमदार लुक और पॉवरफुल इंजन परफॉरमेंस के साथ आता है। हमने इसके फीचर्स और कीमतों की पूरी जानकारी आपको आगे दी हुई है।
इंजन परफॉरमेंस
नई TVS Apache RTR 310 का डिजाइन एग्रेसिव और स्पोर्टी देखने मिल जाती है। इसमें फुल LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया जिससे रात में भी अच्छी विजिबिलिटी मिलने वाली है। New TVS Apache RTR 310 में हमे नया 312.12cc का इंजन मिलता है जो यह बाइक को शहर और हाईवे दोनों जगह अच्छा परफॉरमेंस देती है। इस इंजन के साथ ये बाइक को 35.08 bhp पावर और 28.7 Nm टॉर्क मिलता है साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स इसे स्मूथ गियर शिफ्टिंग देता है।
दमदार फीचर्स
बाइक में फीचर्स के तौर पर फुली डिजिटल TFT डिस्प्ले दिया गया है जो गोप्रो कैमरा से कनेक्ट हो सकता है। डिस्प्ले पर स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर फ्यूल लेवल इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और टेम्परेचर जैसी बेसिक जानकारियां दिखाती हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की मदद से राइडर कॉल और SMS, नोटिफिकेशन्स जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकता है।
यह भी पढ़े – देश की किफायती हैचबैक पर हजारो का डिस्काउंट, 20 kmpl माइलेज और शानदार फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एबीएस सिस्टम दिया गया है जो इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान व्हील लॉक होने से बचाता है। बाइकमें साइड स्टैंड कट-ऑफ, 6-एक्सिस IMU यूनिट की मदद से बाइक में कॉर्नरिंग, एबीएस कॉर्नरिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में हमे टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है।
New TVS Apache RTR 310 प्राइस
New TVS Apache RTR 310 एक स्पोर्टी स्ट्रीट बाइक है जो की आपको 5 वेरिएंट में उपलब्ध रहने वाली है। इसमें आपको 3 कलर ऑप्शन भी मिल जाते है। बाइक कीमतों की बात करें तो यह आपको 2.40 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से देखने मिल जाती है।
यह भी पढ़े – कॉम्पैक्ट फॅमिली कार Maruti Celerio पर आया हजारो डिस्काउंट, जुलाई में उठाये फायदा