अभी-अभी: भारत में बड़े आतं’की हम’ले की थी साजिश, NIA अफसरों को छापेमारी में मिले ब’म-रॉकेट

PATNA: NIA अधिकारियों ने छापेमारी कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। बेंगलुरु में छापेमारी में NIA को ब’म और रॉकेट मिले हैं। बताया जा रहा है कि भारत में किसी बड़े हम’ले की साजिश थी, जिसे छापा मारकर नाकाम कर दिया गया है। इस छापेमारी में   5 हथगो’ले, एक टाइमर डिवाइस, तीन इलेक्ट्रिक सर्कि’ट, सं’दिग्ध वि’स्फोटक पदार्थ, आईईडी वि’स्फोटक और रॉ’केट जब्त किए हैं। रॉकेट और आईईडी को टुकड़ों में बांटकर छिपाया गया था। इन्हें भारत व बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर आ’तंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश के तहत यहां छिपाया गया था।

एनआईए ने बंगलूरू में बरामद हथगो’ले कर्नाटक में विभिन्न आ’तंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बनाए गए थे। हथगो’लों और अन्य वि’स्फो’टकों की बरामदगी के बाद रहमान व जेएमबी के अन्य सदस्यों के खिलाफ सोलादेवानाहल्ली पुलिस थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।  फरार अपराधी के तौर पर गिरफ्तारी के समय हबीबुर रहमान जेएमबी के एक मॉड्यूल का हिस्सा था, जिसका लक्ष्य देश के लोकतांत्रिक ढांचे के खिलाफ युद्ध छेड़कर विभिन्न आ’तंकी घटनाओं को अंजाम देना है। एनआईए ने बताया कि रहमान और उसके अन्य साथियों ने आ’तंकी घटनाओं का फंड जुटाने के लिए 2018 में बंगलूरू शहर में कई डकैती को भी अंजाम दिया था।

एनआईए ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि इन वि’स्फोटकों की जानकारी प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आ’तंकी हबीबुर रहमान ने दी थी। पश्चिम बंगाल के बर्दवान में 2 अक्टूबर, 2014 को हुए ब’म ध’माके के मामले में फरार चल रहे हबीबुर को पिछले महीने 25 जून को बंगलूरू में ही गिरफ्तार किया गया था। बाद में एक एनआईए अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *