खुलासा : पान मसाला में मिला ज’हरीला निकोटिन, मुकदमा होगा दर्ज

खुलासा : पान मसाला में मिला ज’हरीला निकोटिन, मुकदमा होगा दर्ज : पान मसाला के 7 प्रमुख ब्रांडों में जहरीला निकोटिन पाया गया है। राज्य सरकार ने पान मसाला के विभिन्न ब्रांड में मैग्नीशियम कार्बोनेट पाए जाने के बाद उन पर प्रतिबन्ध लगाते हुए 15 ब्रांड के नमूनों को आगे की जांच के लिए भारत सरकार के नेशनल टोबैको टेस्टिंग लेबोरेटरी में भेजा था। जांच रिपोर्ट में 7 पान मसाला ब्रांडों के नमूनों में जहरीला रासायनिक पदार्थ (निकोटिन) पाया गया है।

जिन ब्रांडों में निकोटन पाया गया है उनमें सुप्रीम, कमला पसंद, राजश्री, रौनक, सिग्नेचर और मधु शामिल हैं। इस संबंध में स्वस्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सह खाद्य संरक्षा आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि निकोटिन पाये जाने का मामला सामने आया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।

निकोटिन से कई बीमारियां : निकोटीन जहरीला पदार्थ है जो नशे को बढ़ावा देता है। यह ह्रदय, प्रजनन प्रणाली, फेफड़े, गुर्दे पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। निकोटीन तंबाकू का सेवन करने वालों के व्यवहार को प्रभावित करता हैं। निकोटीन शरीर ऑक्सीजन की मात्रा को कम कर देता हैं और सांस लेने में तकलीफ का कारण बनता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *