गांधी मैदान से दानापुर के लिए चलेंगी नौ नई बसें, सोनपुर मेला के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

बांकीपुर स्टैंड से दानापुर के लिए तीन रूटों पर नौ नई बसें चलेंगी। इससे बेली रोड, अनीसाबाद, एयरपोर्ट, शेखपुरा, चितकोहरा, आर ब्लॉक, सचिवालय, फुलवारीशरीफ, दानापुर अादि इलाके के लोगों को सुविधा हाेगी। दिसंबर के पहले सप्ताह से इन बसों का परिचालन शुरू होने की संभावना है। परिवहन निगम की ओर से अभी 37 रूटाें पर 110 बसें चलाई जा रही हैं।

तीन मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी : सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले काे लेकर पूर्व मध्य रेल 11 से 13 नवंबर तक तीन जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनाें का परिचालन करेगा। स्पेशल ट्रेनाें में 05205/05206 सोनपुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर मेला स्पेशल, 05201/05202 सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर मेला स्पेशल व 05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेला स्पेशल शामिल हैं। इस दाैरान छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर अाैर सोनपुर-बछवारा-बरौनी खंड पर कुछ नियमित ट्रेनाें को एक-एक मिनट ज्यादा ठहराव मिलेगा।

कोहरे के कारण तीन जोड़ी अाैर ट्रेनों का परिचालन रद्द : कोहरे के कारण 16 दिसंबर से तीन जोड़ी अाैर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। साथ ही एक जोड़ी ट्रेन के परिचालन के दिनों में कमी की जा रही है। ज्ञात हाे कि 31 जनवरी तक 6 जोड़ी ट्रेनाें का परिचालन रद्द, एक जोड़ी का आंशिक समापन/ प्रारंभ, तीन जोड़ी ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से अाैर 19 जोड़ी मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी किए जाने की सूचना पहले से रेलवे ने जारी की थी। रद्द ट्रेनाें में 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार, 14524 अंबाला-बरौनी, 14523 बरौनी-अंबाला, 14674 अमृतसर-जयनगर व 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं। इनके अलावा 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल सोमवार व गुरुवार अाैर 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल मंगलवार व शुक्रवार काे रद्द रहेगी।

गया-पटना पैसेंजर व पटना-जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर के समय में बदलाव
53214 गया-पटना पैसेंजर एवं 55528 पटना-जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर के ठहराव समय में शनिवार से परिवर्तन किया गया है। 53214 गया-पटना पैसेंजर अब गया से शाम 4.30 के बजाए दिन के 1.45 बजे खुलकर शाम 5 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 55528 पटना-जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर पटना जंक्शन से शाम 4.25 बजे के बजाए 5 बजे खुलेगी और 2.15 बजे के बजाए 2.45 बजे जयनगर पहंुचेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीअारअाे राजेश कुमार ने दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *