भारत के नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को मेडल जीतने के बाद पास बुला कर दिल जीत लिया

नीरज़ ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियन में अपनी भुजाओं की ताक़त दिखाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। ग़जब यह है कि नीरज की जीत पर भारत पाकिस्तान दोनों में ख़ुशी है। यद्यपि पाकिस्तान का अशरफ़ दूसरे नंबर पर आया है। इस तस्वीर में दोनों गले मिल रहे। नीरज़ सिर्फ़ चैंपियन नहीं महान खिलाड़ी है।वह महान क्यों है आइए जानते हैं

मैच के बाद नीरज ने कहा कि मैं अरशद को दूसरे स्थान पर देखकर काफी खुश हूं उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों उस प्रतियोगिता में कितने आगे आ गए हैं जिसमें पारंपरिक रूप से यूरोपीय देशों का वर्चस्व था।

नीरज ने आगे कहा “मुझे अच्छा लगा कि अरशद ने अच्छा थ्रो किया और हमने चर्चा की कि हमारे दोनों देश अब कैसे आगे बढ़ रहे हैं. पहले यूरोपीय एथलीट थे लेकिन अब हम उनके स्तर पर पहुंच गए हैं.”

इसी टूर्नामेंट में ओडिशा के खिलाड़ी किशोर जेना का वीजा हंगरी दूतावास ने बुधवार के रद्द कर दिया था जिससे उनके 19 से 27 अगस्त तक होने वाली प्रतिष्ठित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर सवालिया निशान लग गया था। जेना का वीजा रद्द होने के बाद साथी नीरज चोपड़ा ने वीजा मुद्दे को सुलझाने के लिए विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप को कहकर मामला सुलझाया।

नीरज पहलवानों के साथ खड़े रहे नीरज नूंह दंगों के ख़िलाफ़ खड़े रहे।नीरज के अपने सामाजिक सरोकार हैं ,नीरज ग़लत को ग़लत कहना जानते हैं, इसलिए नीरज महान भी हैं। शाबास चैंपियन।

लेखक : आवेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *