समाजवादी पार्टी के नेता नीरज शेखर ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

PATNA: राज्‍यसभा में सपा के सांसद नीरज शेखर ने इस्‍तीफा दे दिया। कांग्रेस में इस्तीफे के बाद अब समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव में वह अपने परिवार की परंपरागत सीट बलिया से टिकट मांग रहे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद से वो नाराज चल रहे थे।

नीरज शेखर की ओर से कहा गया है कि वह अपने व्‍यक्‍ति‍गत कारणों से इस्‍तीफा दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि राज्यसभा अध्यक्ष ने नीरज शेखर के इस्तीफा को स्वीकार भी कर लिया है। खबर है कि नीरज शेखर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 2020 में भारतीय जनता पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में भेज सकती है।

 

गौरतलब है कि 8 बार बलिया से सांसद रहे चंद्रशेखर के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया था, जिसमें उनके बेटे नीरज शेखर ने जीत हासिल की थी। 2009 के लोकसभा चुनाव में भी नीरज को जीत मिली लेकिन 2014 के चुनाव में नीरज हार गए थे। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें बलिया से चुनाव मैदान में नहीं उतारा था।

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नि’धन के बाद उनके बेटे नीरज शेखर पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे। साल 2007 में उनके पिता के देहांत के बाद खाली हुई बलिया सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा था और भारी वोटों से जीत हासिल की थी। उस उपचुनाव में नीरज ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी। साल 2009 के आम चुनाव में भी उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज कराई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *