31 को है निर्जला एकादशी, इस व्रत को करने से लम्बी आयु प्राप्त होती है, साथ ही मोक्ष प्राप्त होता है
निर्जला एकादशी के दिन घर में लाएं ये चीजें, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा : हिंदू धर्म में सभी एकादशियों में निर्जला एकादशी को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इसे भीमसेन एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से लम्बी आयु प्राप्त होती है, साथ ही व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है।
इस एकादशी का इतना महत्व है कि अगर आपने साल भर कोई एकादशी ना की हो और इस एकादशी के दिन व्रत रखा हो तो सभी एकादशियों के बराबर पुण्य मिल जाता है। ज्येष्ठ माह की शु्क्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार निर्जला एकादशी 31 मई को मनाई जा रही है।
मान्यता है कि निर्जला एकादशी के दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति के समस्त कष्टों का निवारण होता है। इस दिन घर में कामधेनु गाय की मूर्ति लाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। साथ ही परिवार में खुशहाली बनी रहती है। निर्जला एकादशी के दिन घर में पीली कौड़ियां लाकर इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय से घर में बरकत बनी रहती है।

निर्जला एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए। यह घर से सभी प्रकार की नकारात्मकता को दूर रखता है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाया जाता। इस दिन घर में नारियल लाकर उसे तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन की कमी की समस्या खत्म हो जाती है।
श्रीकृष्ण, भगवान विष्णु के अवतार माने गए हैं। और भगवान कृष्ण की प्रिय वस्तु मोर पंख हैं। इसलिए निर्जला एकादशी के दिन घर में मोर पंख जरूर लाने चाहिएं। इससे घर में सकारात्मकता का वास होता है। साथ ही इस दिन घर में मोती पंख लाना भी बहुत शुभ माना गया है। इसे लाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं