PATNA (Nishant Kumar ready to enter politics, CM Nitish also gave signs, photo viral in social media) : कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर बिहार की पॉलिटिक्स में इन दोनों एक ही सवाल पूछा जा रहा है…की क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार बिहार की राजनीति में एंट्री करेंगे या नहीं, क्या नीतीश कुमार के बाद निशांत को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा या नहीं. संभवत यही कारण है कि प्रत्येक दिन निशांत को लेकर कोई ना कोई मीडिया में खबर जरूर बनती है. अब एक और खबर सामने आ गई है और नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार का एक फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 74 वां जन्मदिन था और दिन भर के कार्यक्रम से फ्री होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बेटे निशांत कुमार और परिवार के कुछ लोगों के साथ मिलकर पहले केक काटा और फिर अपना जन्मदिन मनाया. वहीं दूसरी ओर पटना स्थित महावीर मंदिर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर 75 किलो का नैवेद्यम चढ़ाया गया.
मीडिया में जैसे ही नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार की तस्वीर केक काटते हुए सामने आया, वैसे ही लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अब तो तय मानिए कि निशांत की एंट्री पॉलिटिक्स में जल्द से जल्द होने वाली है, कोई इफ बट नहीं है. वैसे हमारा अर्थात डेली बिहार डॉट कॉम का मानना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार इन दिनों भले पत्रकारों से अधिक मिल रहे हैं मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन अगर नीतीश कुमार के जन्मदिन की बात करें तो वह हर साल अपने पिता के साथ रहते हैं और मिलकर उनका जन्मदिन मनाते हैं.
पिता के जन्मदिन पर निशांत कुमार ने क्या कहा
पत्रकारों से बात करते हुए निशांत ने कहा कि आज उनके पिता का 74वां बर्थडे है और वे इस अवसर पर भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन दोनों पर कृपा बनी रहे निशांत चाहते हैं कि उनके पिता एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बने उन्होंने बिहार के लिए काफी काम किया है, बिहार को प्रगति और विकास के राह पर बढ़ाया है.
बताते चलें कि बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने भी कहा है कि निशांत को पॉलिटिक्स में आना चाहिए हम दोनों उनका स्वागत करते हैं, राजनीति में युवाओं की जितनी भागीदारी होगी उतना ही अच्छा होगा. हालांकि यह देखना दिलचस्प है कि निशांत पॉलिटिक्स में आते हैं या नहीं लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में उन्होंने मीडिया से नजदीकियां बढ़ाई है उससे कुछ ना कुछ सवाल जरूर खड़ा होता है