‘मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी,आज रोहिणी आचार्य को देखकर भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है’

मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी,आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है ,मेरी नानी हमेशा कहती थी,बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो. यह स्टेटमेंट भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का है. कल सिंगापुर में राजद सुप्रीमो लालू यादव की किडनी का सफल ऑपरेशन किया गया. रोहिणी आचार्य उनकी बेटी ने उनको अपना किडनी डोनेट किया है. एक तरह से कहां जाए तो निशीकांत दुबे ने रोहिणी आचार्य को अपना आशीर्वाद दिया है यह कह कर कि काश भगवान ने मुझे भी एक बेटी दिया होता. कहते हैं कि उनकी नानी ने उनको कहा था बेटा और बेटी वही अच्छी है जो कुल और वंश का नाम बढ़ाएं.

दूसरी और भाजपा जदयू के पूर्व विधायक और भाजपा नेता अमरनाथ गामी ने भी रोहिणी आचार्य को अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा है कि

गर्व है रोहनी आचार्य जैसे बेटी पर जिसने लालू जी जैसे वृद्ध पिता को किडनी दान देकर जीवन रक्षा करने का काम किया।
_
ऐसा उदाहरण लाखो में एक दो मिलता है जब बेटी अपनी जिंदगी दाव लगा कर पिता की जीवन रक्षा की हो।
_
समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है ये बेटी इनका जितना प्रसंसा किया जाय कम है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *