पटना NIT घाट पर हा’दसा, गंगा में स्नान करने गए 5 लड़के डूबे, 4 की बची जा’न, पानी के तेज बहाव में 1 गायब

पटना में हादसा, गंगा में स्नान करने गए 5 लड़के डूबे, 4 की बची जान, पानी के तेज बहाव में 1 गायब

PATNA : राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एनआईटी घाट पर बड़ा हादसा हुआ है। गंगा में स्नान के दौरान पांच दोस्तो द्वारा किये जा रहा खेल उनके जान पर बन आई। पांचो गंगा में डूबने लगे।

हालांकि मौके पर मौजूद दो युवको की वजह से चार की जान बच गई है, लेकिन एक लापता है। जिसकी तलाश मे एनडीआरएफ की टीम जुटी है। बताया जा रहा है कि कंकड़बाग थानां क्षेत्र हनुमान नगर से आये पांच दोस्त गंगा में स्नान कर रहे थे। इस दौरान पांचों लड़के गंगा में नहाने के दौरान एक दूसरे पर छलांग लगा रहे थे। इसी क्रम में वे कब गंगा में आगे चले गये इसका उन्हें पता नही चला और डूबने लगे।

पाचों लड़को को डूबता देख मौके पर मौजूद दो युवकों ने आनन-फानन में गंगा में छलांग लगा चार दोस्तों की जान तो बचा ली गई पर पांचवां लड़का 16 वर्षीय आदित्य पानी के तेज बहाव में कहां गुम हुआ पता नही चल सका। इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंची। वहीं लापता बच्चे की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी है। खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल पाया है। तलाश जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *