डूब गया पटना का NIT घाट, मैन रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, इसबार भी घर-घर में घुसेगा पानी

गंगा और पुनपुन नदी में उफान, पटना सहित बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर : बिहार के कई जिलों में बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियां फिर उफान पर हैं और कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. गंडक, बूढ़ी गंडक, बाया, बागमती समेत पहाड़ी नदियों का कहर बरपा रहीं हैं कई जगहों पर गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है.

पटना जिले में गंगा का जलस्तर कोईलवर, मनेर और दानापुर में बढ़ रहा है. गंगा और सोन का पानी दानापुर, मनेर, पटना सदर, फतुहा, बख्तियारपुर और बाढ़ अनुमंडल के दियारा और टाल क्षेत्र में फैल रहा है. लोग पटना शहर की ओर पलायन कर रहे हैं. दियारा में एक से दूसरी जगह आवागमन के लिए सिर्फ नाव का सहारा रह गया है

पटना जिले के हाथीदह में भी गंगा का जलस्तर 102 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 17 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, पटना जिले के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जलस्तर 104 सेंटीमीटर ऊपर है. इस के जलस्तर में 96 सेंटीमीटर बिजी होने की संभावना है

बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर 35 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 16 सेंटीमीटर की वृद्धि होने का अनुमान है. पटना जिले के दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में भी 12 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, पटना जिले के गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर 112 सेंटीमीटर ऊपर है. इसमें भी 10 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *