BJP के खिलाफ चुनाव में ताल ठोकेंगे नीतीश कुमार, दिल्ली में बैठकर रणनीति बनाएंगे प्रशांत किशोर

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रशांत किशोर होंगे जदयू के रणनीतिकार, नीतीश आज दिल्ली में दूसरी बार संभालेंगे जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद

जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर एक बार फिर अपनी पार्टी के लिए चुनावी रणनीतिकार की भूमिका संभालेंगे। दिल्ली में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी घर 6, कामराज लेन में जदयू नेताओं की बैठक हुई। इसमें नीतीश ने पीके को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अधिक ध्यान देने को कहा है। पीके दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोगों को जदयू के पक्ष में गोलबंद करेंगे। पीके अभी प. बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। दूसरी ओर नीतीश बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे। -पढ़ें पेज 6 भी

अभी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रहे पीके : अब जदयू पीके की मदद से दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा से भी दो-दो हाथ करेगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बजाय बिहारी वोटरों की तादाद वाली सीटों पर फोकस किया जाए

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *