छत्तीसगढ़ CM के पिता ने नीतीश को बताया ‘पीएम मैटेरियल’, लालू की भी खुलकर की प्रशंसा

Patna: छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदलाल बघेल बुधवार को बिहार में थे. वे भाजपा विरोधी अभियान में जुटे हुए हैं. उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दूरदर्शी सोच वाला पीएम मैटेरियल बताया है. उन्‍होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार पर कमेंट भी किया, साथ ही यह भी कहा कि जदयू और राजद में दोस्‍ती जरूरी है. उन्‍होंने भाजपा पर तीखा हमला भी किया. इतना ही नहीं, नंदलाल बघेल ने राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव की भी प्रशंसा की और उन्‍हें सामाजिक न्‍याय का सशक्‍त नेता बताया.

देश के कई राज्‍यों का दौरा कर भाजपा विरोधी राजनैतिक दलों को गोलबंद करने में जुटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदलाल बघेल बुधवार को बिहार के सासाराम पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर भाजपा पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा की. वह जदयू की राजद से दोस्ती के पक्षधर भी दिखे. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को ‘पीएम मैटेरियल’ बताया.

छत्तीसगढ़ सीएम के पिता ने नीतीश को बताया 'पीएम मैटेरियल', लालू की भी खुलकर की प्रशंसा

बघेल ने कहा कि भाजपा का साथ होने के कारण बिहार की मौजूदा सरकार ठीक तरह से कार्य नहीं कर पा रही है. ऐसे में, बिहार के विकास के लिए जदयू व राजद की फिर से दोस्ती जरूरी है. नीतीश कुमार दूरदर्शी सोच वाले मुख्यमंत्री हैं और उनमें प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है.

उन्‍होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सामाजिक न्याय की धारा का सशक्त नेता बताते हुए कहा कि वे उनके विचारों के अनुयायी हैं. इसीलिए, वह राज्यों का दौरा कर भाजपा विरोधी सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाने में जुटे हैं. इसी क्रम में वह सासाराम आए हैं. इस दौरान उनके निजी सचिव अनिल चौधरी भी उपस्थित थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *