राष्ट्रपति भवन भोज के दौरान मिले मोदी और नीतीश, विदेशी मेहमानों को भाया नालंदा विश्वविद्यालय
विदेशी मेहमानों के लिए राष्ट्रपति मुर्मू का शाकाहारी डिनर:कश्मीरी कहवा, दार्जीलिंग चाय शामिल; वेलकम स्टेज के बैकग्राउंड में नालंदा यूनिवर्सिटी की झलक
जी-20 बैठक के पहले दिन राष्ट्रपति भवन में बाहर से आए मेहमानों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया था. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित भारत के लगभग सभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई. बताया जाता है कि बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद यह पहली बार था जब नीतीश मोदी आपस में मिल रहे थे.




G20 समिट के लिए भारत आए विदेशी मेहमानों के सम्मान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर होस्ट किया। मेन्यू में सभी वेजिटेरियन यानी शाकाहारी डिश शामिल की गईं। मेन्यू पर भी प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा। मेन्यू को भारत की परंपरा, रीति-रिवाज और विविधता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया।
डिनर का मेन्यू वसुधैव कुटुंबकम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की भावना को समर्पित किया गया। इसमें कश्मीरी कहवा, दार्जीलिंग की चाय, मुंबई पाव, अंजीर-आडू मुरब्बा सहित देश की कई मशहूर डिश को शामिल किया गया। मेन्यू में मिलेट्स से बनी डिश भी शामिल की गईं।
डिनर के लिए भारत मंडपम पहुंचे मेहमानों का स्वागत नालंदा यूनिवर्सिटी के बैकग्राउंड के सामने किया गया। PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता को नालंदा यूनिवर्सिटी के इतिहास के बारे में बताया।
डिनर में राष्ट्राध्यक्षों, डेलीगेट्स, भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय और राज्य मंत्रियों समेत लगभग 300 लोग शामिल हुए।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं