कैबिनेट बैठक में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बिहार में देसी चिकित्सा पर खर्च होंगे 838 करोड़ रुपए

बिहार में देसी चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। यहां के तीन आयुर्वेदिक कॉलेज व एक होम्योपैथ कॉलेज सह अस्पताल निर्माण के लिए राज्य सरकार 838 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च करेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस राशि की मंजूरी दी गई। कैबिनेट में कुल 17 एजेंडों पर सहमति बनी।

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि बेगूसराय में राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय-सह- चिकित्सालय में 150 नामांकन क्षमता का आयुर्वेद महाविद्यालय और 200 बेड का चिकित्सालय, छात्रावास, आवासीय भवनों का निर्माण होगा। इस मद में 257 करोड़ 46 लाख खर्च होंगे। दरभंगा में राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान,

मोहनपुर में 120 नामांकन क्षमता का आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय व 150 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण होगा। इस मद में 195 करोड़ 63 लाख 34 हजार खर्च होंगे। राजकीय तिब्बी कॉलेज, कदमकुआं के नए परिसर का निर्माण नालन्दा चिकित्सा महाविद्यालय अगमकुआं परिसर में कराने एवं राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल के नए भवनों के निर्माण पर 264 करोड़ 44 लाख 91 हजार खर्च होंगे।

वहीं मुजफ्फरपुर में राजकीय राय बहादुर टुनकी साह होम्योपैथिक चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल में 120 नामांकन क्षमता का कॉलेज व अन्य अनुषांगिक भवनों का निर्माण होगा। कैबिनेट ने इसके लिए 121 करोड़ एक लाख की स्वीकृति दी। बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड से चारों कॉलेजों के निर्माण की तकनीकी मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। इसके बाद ही प्राक्कलन के आधार पर कैबिनेट ने इस राशि की मंजूरी दी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *