भरी सभा में नीतीश को माननी पड़ी गलती, बोले-बिहार में बढ़ा है अपराध, भाजपा नेता ने उठाया था मुद्दा

पटना : सूबे में बढ़ते अपराध की बात अब तक विपक्ष कह रही थी, लेकिन गुरुवार को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी माना कि बिहार में अपराध बढ़ा है। उन्होंने आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए खुद को निरंतर प्रयासरत बताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में हत्या की घटनाएं बढ़ीं हैं, लेकिन अपराध की अन्‍य घटनाएं घटी हैं।

विधानसभा सत्र में उठा था मुद्दा, देना पड़ा जवाब
बता दें कि विपक्ष विधानमंडल के मानसून सत्र में बिहार में गिरती विधिव्‍यवस्‍था पर नीतीश सरकार पर जमकर बरस रहा है। पिछले दिनों सरकार में शामिल भाजपा नेता रामेश्‍वर प्रसाद ने भी बिहार में बढ़ते क्राइम पर सवाल दागा था। इसी को लेकर गुरुवार को विधानसभा में सीएम ने अपराध पर अपनी बात रखी।


सीएम नीतीश ने कहा कि 2018 से 2019 की तुलना में चोरी, डकैती, दुष्‍कर्म, सांप्रदायिक जैसी घटनाओं में कमी आई है। फिरौती जैसी घटना रुकी हैं। अपहरण के मामलों में भी कमी आई है। कई मामलों में पुलिस ने बेहतर रिजल्‍ट दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि समाज में भाईचारा बढ़ा है। सौहार्द का वातावरण बन रहा है और लोग आपस में मिल्‍लत से रह रहे हैं।

बाढ़ पर भी देश भर में सरकार की हो रही किरकिरी
सरकार अपराध के अलावा देश भर में हाल में सूबे में आई बाढ़ को लेकर भी बदनाम हुई है। देश भर की जनता नीतीश सरकार की किरकिरी उड़ा रही है। बाढ़ को लेकर व्यापक और बेहतर प्रबंध नहीं किए जाने के कारण बाढ़ की स्थिति में लाखों को लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कई जगह लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *