नीतीश ने लिया भाजपा से बेइज्जती करने का बदला, बिहार की राजनीति में चल रहा टिट फॉर टैट वाला खेल

PATNA (DAILY BIHAR LIVE) कैबिनेट में जदयू की बेइज्जती का बदला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार कैबिनेट के विस्तार में बीजेपी को भी महज एक सीट का ऑफर दे कर क्रूर बदला ले लिया। मोदी कैबिनेट बनने के साथ ही सुशासन बाबू ने बिहार में भी एक झटके से कैबिनेट विस्तार का फैसला किया और जदयू के आठ विधायकों को दनादन मंत्री बना डाला।

यही तो टिट फॉर टैट यानि जैसे को तैसा है। इस ऑफर को उनके दोस्त व बीजेपी कोटे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने फिलहाल ठुकरा दिया है। इसके साथ ही बीजेपी और जदयू के बीच खाई खुदनी शुरू हो गई है। नीतीश कुमार बीजेपी तक ही सीमित नहीं रहे, उन्होंने सहयोगी दल लोजपा को भी कैबिनेट विस्तार में शामिल नहीं किया। इस प्रकार सुशासन बाबू ने 33 मंत्री बना लिया है। अब महज तीन कुर्सी खाली है। कोई ताज्जुब नहीं कि बीजेपी द्वारा इंकार करने के बाद नीतीश कुमार ये तीनों मंत्री पद भी जदयू विधायक को ही दे दें।

दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार को मनमाफिक तीन मंत्री पद नहीं मिला तो वे हत्थे से उखड़ गये। यदि बीजेपी ऐसा करती तो फिर उसे शिवसेना को भी अधिक सीटें देनी पड़ती क्योंकि उसके ज्यादा सांसद शिवसेना से जीते थे। पलटू राम से मशहूर नीतीश कुमार कहीं फिर बीजेपी से किनारा कर लें तो कोई अनोखी बात नहीं होगी। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उस चुनाव में राजद ने बीजेपी और जदयू को जोरदार झटका दिया था। यदि दोनों अलग होते हैं तो दोनों को नुकसान होना तय है। अब देखना है कि बीजेपी व जदयू के रिश्ते बरकरार रहते हैं या फिर साल भर में ये दरार और चौड़ी हो जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *