इस बार CM नीतीश नहीं मनाएंगे होली, काेरोना के कारण मंत्री ने भी रंगाें से बनाई दूरी

Patna: होली पर कोरोना वायरस का असर बिहार में भी देखा जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की तरह बिहार में सीएम नीतीश कुमार भी इस बार होली नहीं मनाएंगे. सीएम आवास पर भी नहीं होगी होली. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पहले ही होली नहीं मनाने की बात कह चुके हैं. वहीं, बीजेपी कोटे से नीतीश सरकार में शामिल कई मंत्रियों ने शुक्रवार को ही होली नहीं मनाने की बात कही थी. हालांकि, विधानसभा में हाेली की छुट्टी होने पर शुक्रवार को कुछ मंत्रियों-विधायकों व पार्षदों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी थी. नगर मंत्री सुरेश शर्मा ने होली गीत भी गाया था- होली खेले रघुवीरा, अवध में होली खेले रघुवीरा….

बता दें कि इस बार देश में कोरोना वायरस के कारण लोग काफी दहशत में हैं. अब तक 33 मरीजों की शिनाख्‍त हो चुकी है. कोराेना वायरस का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. बिहार में भी इसे लेकर सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को अलर्ट कर दिया है. इतना ही नहीं, सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से जिले के डीएम व अधिकारियों से बात की. वहीं लोगों से कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है.

अब रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने इस साल हाेली नहीं मनाने का निर्णय लिया है. कोरोना वायरस केे कारण इस बार पटना के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर भी होली नहीं होगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तीन-चार दिन पहले ही कह दिया है कि वे लोग इस बार होली नहीं मनाएंगे. इसके अलावा, रविवार को ही मीडिया से बात करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन वर्मा ने भी होली नहीं मनाने की बात कही. कहा कि काेरोना तो है ही, बिहार में शिक्षकों की हड़ताल भी चल रही है. शिक्षकों की हड़ताल से वे काफी दुखी हैं. इसलिण्‍ भी इस बार होली नहीं मनाएंगे.

उधर, विधानसभा में होली के पहले शुक्रवार को हुई छुट्टी पर कई मंत्रियों-विधायकों व पार्षदों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी. साथ ही कहा कि इस बार होली नहीं मनाएंगे. नगर मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री भी कोरोना के कारण होली नहीं मना रहे हैं और हमलोग भी इससे दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा था कि होली के रंग से काेरोना धुला जाएगा, समाप्‍त हो जाएगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *