नीतीश बीजेपी की जासूसी करा रहे हैं, स्पेशल ब्रांच दो महीने से आरएसएस के है पीछे पड़ा

पटना : जदयू और भाजपा के बीच संबंधों को लेकर लगातार कड़वाहट की खबरें आ रहीं हैं। भले बीजेपी के तमाम नेता यह कह रहे हैं कि दोनों पार्टियों में सबकुछ ठीकठाक है पर यह सच नहीं है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले नीतीश कुमार ने स्पेशल ब्रांच को बीजेपी के तमाम हिंदू संगठनों और खासतौर पर आरएसएस के पदाधिकारियों पर नजर रखने का आदेश दिया था।

28 मई को इस संबंध में एक पत्र जारी किया था
खुफिया विभाग के इस पत्र में बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच के सभी अधिकारियों से आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न दलों के नेताओं के नाम, पता, पद और व्यवसाय की जानकारी देने को कहा गया था।


जदयू ने दी सफाई

मामले का जब खुलासा हुआ और बवाल मचना शुरू हुआ तो जदयू ने सफाई देते हुए इस आदेश को रूटीन वर्क बताया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *