नीतीश जी, मानव श्रृंखला इसको कहते हैं, वो नहीं जो कल स्कूली बच्चों को आप लाइन में लगवाएंगे

नीतीश जी, मानव श्रृंखला इसको कहते हैं, वो नहीं जो कल स्कूली बच्चों को आप लाइन में लगवाएंगे

पेश है बेरोजगार मानव श्रृंखला, बेगूसराय का है। कॉन्स्टेबल की परीक्षा के लिए लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। बेरोजगारी का आलम यह है कि लोग जा’न की भी फिक्र नहीं करते, इंजन पर चढ़कर भी परीक्षा देने गए।

तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती.? बिहार पुलिस की परीक्षा है और ये सभी तस्वीरें बिहार के पटना जंक्शन और गया जंक्शन की है…बुरा मत मानिएगा ये हमारे बिहार की बेरोजगारी का ये आलम देख भविष्य में भ/यंकर सु/नामी की तरह भुखमरी के संकेत मिल रहे। इसलिए ये बेरोजगारी का आलम देख बड़े बड़े राजनीतिक दलों और सरकारों सहित उनके बड़े बड़े बुद्धिजीवियों को इस भ/यानक तस्वीर से बुद्धि सबक लेने की ज़रूरत है। जहां अभी देश की असली मुद्दा ये तस्वीरें ही बयां कर रही है जो सुनामी लहरों की तरह आपके सामने भ/यानक बनकर सामने खड़ी है।

हाजीपुर रेलवे स्‍टेशन पर सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का हं/गामा, राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन पर किया प/थराव
उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में सिपाही भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों ने शनिवार की देर शाम स्थानीय रामाशीष चौक पर जमकर उ/त्पात मचाया। चौक पर लगे पुलिस के बैरिकेडिंग को तो/ड़ दिया तथा उसे चौक पर रख कर एनएच को जा/म कर दिया। अभ्यर्थियों के उ/त्पात की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा सभी को समझा कर शांत कराया।

इधर, हं/गामा कर रहे अभ्यर्थियों ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर भी जमकर ब/वाल का/टा। काठगोदाम से हावड़ा जा रही बाघ एक्सप्रेस को हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रोक कर हं/गामा किया। वहीं, हाजीपुर से गुजर रही डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर प/थराव किया। पथराव में राजधानी एक्सप्रेस के खिड़की के शीशे टू/ट गए। राजधानी एक्सप्रेस का हाजीपुर में ठहराव नहीं है। यह एक्सप्रेस ट्रेन निकलती चली गई। आरपीएफ एवं रेल पुलिस ने किसी तरह बाघ एक्सप्रेस को यहां से रवाना किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *