सभा में हं’गामा होने पर भड़के नीतीश, कहा-बीच में क्यों बोल रहे हो, नहीं सुनोगे तो बचोगे नहीं

सभा में हं-गामा करने वाले पर भ-ड़के सीएम नीतीश, कहा- नहीं सुनोगे तो बचोगे नहीं

LAKHISARAI:  सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत आज लखीसराय पहुंचे. इस दौरान सभा में हंगामा करने पर एक युवक पर भड़क गए और कहा कि बीच में क्यों बोल रहे हो. नहीं सुनेगे तो बचोगे नहीं. मीडिया में फोटो खिंचाने के लिए बीच में बोल रहे हो. बहकावे में मत आओं. सुनो नहीं तो बचोगे नहीं.

सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली को लेकर बिहार में बहुत काम हुआ हैं. जनवरी तक बिहार के जितने भी जर्जर तार है उसको बदल जाएगा. किसानों को पांच रुपए में खेती के लिए बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है. बिहार में अब कही भी जर्जर तार नहीं दिखेगा इसको तेजी से बदला जा रहा है. सीएम ने कहा कि लोगों की हर मांगों पर काम किया जा रहा है. यहां पर 103 योजनाओं का उद्घाटन किया और 257 योजनाओं का किया शिलान्यास किया है. 

सीएम ने कहा कि तीस बेड का कम्यूनिटी सेंटर बन गया है. यहां पर जल्द महिला और पुरूष डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. हर घर नल का जल योजना समेत कई योजनाओं पर काम हो रहा है. महिला के उत्थान के लिए बिहार में बहुत काम हुआ हैं. सरकार न्याय के साथ विकास कर रही हैं. एक-एक इलाके को लेकर बहुत काम किया जा रहा हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में पहले लड़कियां स्कूल नहीं जाती थी, लेकिन जब से लड़कियों को साइकिल दिया गया है तब के स्कूलों में संख्या बढ़ गई है. पहले तो पटना में लड़कियां साइकिल नहीं चला पाती थी. लेकिन अब हर गांवों मे ंसाइकिल चलाते दिख जाती हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *