नीतीश को आया गुस्सा, CM से बोले कुशवाहा- आपका बेटा आपका है या नहीं, कहना मुश्किल है

संतान की चर्चा से दुखी हुए CM.. : नीतीश कुमार ने कहा…कृपा करके अब उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में सवाल मत पूछियेगा :-jdu संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के संतान की चर्चा किए जाने से बिहार के सीएम नीतीश कुमार दुखी है..उपेन्द्र कुशवाहा के आरोपों के सवाल का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा हम तो उनकी इज्जत करते हैं..पर वे संतान की बात कर रहें हैं..आप लोगों से आग्रह है कि आज के बाद उपेन्द्रजी को लेकर कोई सवाल नहीं पूछियेगा…उनके बयान का उनके और जेडीयू के लिए किसी तरह का कोई मतलब नहीं है.उन्हौने तो पहले की कहा था कि जब वे उनके साथ आये तो पूरी पार्टी ने उनका स्वागत और सम्मान किया..अगर वे पार्टी में रहना चाहतें हैं तो भी ठीक है और अगर कहीं जाना चाहे तो भी उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.इसके बाद भी अगर वे इस तरह का बातें कर रहें हैं तो फिर उसका कोई मतलब नहीं है.हर कोई जानता है कि 2020 में हमारे सहयोगी दल ने हमारे साथ धोखा दिया था..जिसकी वजह से हमारी सीटे कम हो गई.अगर जेडीयू कमजोर हो रही थी तो आप 2021 में हमारे साथ क्यों आये..हम तो उनकी इज्जत करते हैं वे संतान की बात कर रहें है.

बताते चलें कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने प्रेस वार्ता करके नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमले करते हुए कई तरह के आरोप लगाए हैं.उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि दो साल में नीतीशजी ने अभी तक एक बार भी फोन नहीं किया है.30 दिन मे 29 दिन साथ रहनेवाले कई लोग हैं पर उपेन्द्र कुशवाहा के लिए 5 मिनट के लिए भी उनको नहीं बुलाया.उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अगर वे झूठ बोल रहें हैं तो नीतीश अपने बेटे की कसम खाकर बोले और मैं भी अपने बेटा की कसम खाने को तैयार है.वे आज भी नीतीशजी के साथ बैठककर चर्चा करने को तैयार हैं.वहां जब चाहे जहां चाहें ..हमें बुला लें.

वहीं तेजस्वी एवं लालू परिवार पर निशाना साधते हुए उपेन्द्र ने कहा था कि कई साल पहले नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत आरोप लालू परिवार की तरफ से लगाये गए थे.उस आरोप पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करना भी खराब लगता है पर आज उसकी परिवार के अपने से आधी से भी कम्र उम्र के लड़के को नीतीशजी आगे बढाने की बात कहे रहें हैं.नीतीशजी याद कीजिए..जब 2020 में जेडीयू को कम सीटे मिली थी और हमने अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में कर दिया था तो आपने इस पार्टी को आगे ले जाने की बात हमसे कही थी…पर हमारी किसी भी सलाह को मानना मुनासिब नहीं समझा..उपेन्द्र की इसी बात से नीतीश कुमार खासा दुखी हैं.

इनपुट— कशिश न्यूज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *