नीतीश को झटका, BJP में शामिल होंगे JDU के एक दर्जन विधायक, लोकसभा चुनाव से पहले खेला शुरू

पटना 20 अप्रैल 2023 : जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बिहार की राजनीति में सरगर्मियां तेज हो रही है. एक तरफ नीतीश कुमार कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को मिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने में लगे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी ने नीतीश कुमार के खेल को बिगाड़ने के लिए अपना गेम प्लान शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि बहुत जल्द बिहार के सीएम नीतीश कुमार को झटका लगने वाला है. भाजपा द्वारा दावा किया जा रहा है कि जदयू के 1 दर्जन से अधिक विधायक बहुत जल्द बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. अब खबर विस्तार से…

ताजा अपडेट के अनुसार बिहार बीजेपी के एक नेता हैं जिनका नाम है नीरज कुमार. भाजपा विधायक नीरज कुमार का दावा है कि उनके संपर्क में जदयू के 1 दर्जन से अधिक विधायक हैं जो भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि 2024 लोकसभा इलेक्शन से पहले और 2025 विधानसभा चुनाव तक जदयू का अस्तित्व एकदम से समाप्त हो जाएगा.

भाजपा विधायक नीरज के इस दावे के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इससे पहले, उन्होंने बीते मंगलवार को हमला बोलते हुए कहा था कि नीतीश कुमार कहीं मठ बनाकर राम-राम जपें। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार का इकबाल अब खत्म हो चुका है और राज्य की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है जो उनसे नहीं संभल रही है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *