इस्तीफा देने अकेले पहुंचे नीतीश कुमार, ऐसे नई सरकार के गठन तक बने रहेंगे मुख्यमंत्री

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक की। बैठक में मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की गई। 16वीं विधानसभा को भंग करने का भी फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने नीतीश कुमार की अनुशंसा पर विधानसभा को भंग कर दिया। नीतीश कुमार अकेले ही राजभवन पहुंचे। पहले कहा जा रहा था कि सुशील मोदी भी जाएंगे।

राजभवन में नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने घोषणा की कि नई सरकार के गठन तक नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। राज्यपाल और नीतीश कुमार की मुलाकात के दौरान अगली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी चर्चा हुई। 16वीं विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सबने बेहतर काम किया। यह भी कहा कि उनके मंत्रिमंडल में सभी सदस्यों ने पूरे कार्यकाल के दौरान बढ़िया काम किया। इससे पहले एनडीए के विधायक दल की बैठक हुई। बैठक के बाद नीतीश कुमार ने एनडीए के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ मीडिया को बताया कि चार बजे कैबिनेट की बैठक होगी। राजभवन से निकलने के कुछ देर बाद नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा की गई। नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं और नव निर्वाचित विधायकों का फीडबैक भी लिया। नई सरकार के गठन पर भी चर्चा की गई। खबर लिखे जाने तक बैठक चल रही थी। बैठक में विजय कुमार चौधरी और संजय झा भी मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *