भारी बारिश से बिहार बेहाल, लोगों को घरों में रहने की सलाह, CM नीतीश ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग,

पटना. बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण 15 जिलों में रेड अलर्ट (Red alert) घोषित किया गया है. जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. गया, कैमूर और पटना जिलों में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. इस बीच बिहार में आपात स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) के साथ बैठक की और इसी दौरान कई जिलों के डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालात की जानकारी ली. सीएम ने सभी जिलों के डीएम को पुख्ता तैयारी करने के साथ ही सोन और गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर की वजह से बाढ़ प्रभावित जिलों में रीलीफ कैम्प तैयार रखने के निर्देश दिए.

वहीं, मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया किअगले 2- 3 दिनों तक कई जिलों में रेड अलर्ट रहेगा. उन्होंने पटना में भारी जलजमाव को देखते हुए लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे इमरजेंसी के लिए भी तैयार रहें.

इस बैठक के दौरान राजधानी पटना को भी रेड अलर्ट पर रहने के निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि पटना में अभी और जलजमाव की स्थिति हो सकती है. सभी पम्प हाउस को भी लगातार चलाने का निर्देश दिया गया है. शहर के निचले इलाकों में ट्रैक्टर और बसों की व्यवस्था की गई है.

वहीं स्थिति को देखते हुए पटना नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर-18003456644 जारी किया है. जिलाधिकारी ने भी कंट्रोल रूम का नंबर 06122219810 जारी किया है. इस नंबर पर फोन करके कोई भी जरूरतमंद अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *