अभी—अभी : क्या बिहार में लगेगा लाकडाउन, सीएम नीतीश का हाई लेवल मीटिंग शुरू

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है बिहार सचिवालय सभागार में सीएम नीतीश का हाई लेवल मीटिंग शुरू हो चुका है। इस बैठक में राज्य के सभी वरीय अधिकारियों सहित स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी उपस्थित है। उधर राज्य सरकार की लापरवाही पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने निशाना साधा है।

पटना में कोरोना खतरनाक स्तर तक जा पहुंचा है। जो कल तक संक्रमण की चेतावनी पर बेपरवाह थे वह आज खुद को बचाने की जद्दोजहद में हैं। गुरुवार को पटना में नए मरीजों के आंकड़ों ने सभी पुराने रिकार्ड तोड़ डाले। कोरोना की खतरनाक रफ्तार ने पटना को बेदम कर रखा है। सारे रिकार्ड को तोड़ते हुए गुरुवार को पटना में 2105 नये संक्रमित मिले। पिछले पांच दिनों में आंकड़ा दोगुना हो गया। केवलअप्रैल महीने की बात करें तो पहली तारीख को एक दिन में मिले 174 मरीजों से लेकर 15 तारीख को 2105 मरीजों तक आंकड़े जा पहुंचे। 14 अप्रैल को 1483 संक्रमित मिले थे। 10 अप्रैल से पटना में हर दिन एक हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 10 हजार 318 हो गयी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *