फिर सत्ता में लौटे तो माफ करेंगे छात्रों का एजुकेशन लोन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फिर उनकी सरकार बनी तो एजुकेशन लोन माफ कर दिया जाएगा। बिहार में मेगा स्किल सेंटर बनाए जाएंगे। युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। भागलपुर में सीएम ने कहा कि यदि इस बार उन्हें मौका मिला तो नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा देंगे। भागलपुर और नवगछिया में जाम की समस्या काे खत्म करने के लिए जल्द ही विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल बनेगा। सहरसा में मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब के अवैध कारोबारी उन्हें हराने की साजिश रच रहे हैं।

जनता अवैध कारोबारियों को ही चुनाव में हराए। सहरसा के सोनबरसा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वह केवल बिहार के लोगों की सेवा करने में रुचि रखते हैं। लेकिन, अवैध शराब लॉबी जदयू को हराने के लिए काम कर रही है। दानापुर में सीएम ने कहा कि बिहार को अब आगे की ओर देखना होगा। आज प्रधानमंत्री देश के साथ बिहार के विकास के लिए विशेष योजनाएं बना रहे हैं। खगड़िया में नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने तय किया कि इस क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा और हमने इस क्षेत्र में काम भी शुरु किया।

लालटेन का जमाना खत्म : राजद पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि अब लालटेन का जमाना खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग परिवार के बारे में सोचते हैं। लेकिन मेरे लिए पूरा बिहार ही मेरा परिवार है। जिनको पता ही नहीं कि काम कैसे होता है, वे लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 15 साल पहले स्कूलों में बच्चे नहीं जाते थे। स्कूलों में शिक्षक नहीं थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *