PATNA (nitish kumar pragati yatra munger bihar) : मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार ने सौगातों की बारिश कर दी…सीएम ने मुंगेर को 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी… प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने 440 करोड़ की 162 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया…सीएम तारापुर वासियों को 100 करोड़ की लागत से रिंग रोड की सौगात दी….साथ ही सिंचाई के लिए सुलतानगंज से गंगा का पानी लिफ्ट कर खड़गपुर झील झील तक ले जाने की परियोजना की भी घोषणा की…सीएम नौवागढ़ी में खेल मैदान, पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन किया…सीएम ने 100 बेड वाले मॉडल सदर अस्पताल का भी सौगात दी …सीएम ने यात्रा के दौरान जीविका दीदियों से भी बात की…सीएम की यात्रा को लेकर अद्भुत उत्साह दिखा..
सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में मुंगेर के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी..सीएम ने मुंगेर के लिए कई बड़े ऐलान किए…मुंगेर के तारापुर में रिंग-रोड का निर्माण किया जायेगा…तारापुर शहर के दोनों तरफ बाईपास का निर्माण किया जायेगा…. ऋषि कुंड पर्यटक स्थल का विकास किया जायेगा…. कष्टहरनी घाट का सौंर्दयीकरण किया जायेगा…. वासुदेवपुर चौराहा से ITC पार्क चंडी स्थान नया गाँव सड़क का निर्माण किया जाएगा….
नगर निगम कार्यालय से जेपी चौक तक सड़क का निर्माण किया जायेगा…. कोणार्क रोड चौक से अम्बे चौक पूरबसराय-तिनवटिया सड़क का निर्माण किया जायेगा..बिहार योग विश्वविद्यालय से NH-3338 तक फोरलेन रिंग रोड एवं पहुँच पथ का निर्माण किया जायेगा….. संग्रामपुर प्रखंड में 300 एकड़ सरकारी भूमि पर औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जायेगा…..खड़गपुर झील में गंगा नदी का पानी पहुँचाया जायेगा….. खैरात्ती खाँ उप नहर के तहत फुसना डाड़, कमरगामा डाड़ और खैरा खाँ शाखा में लाईनिंग का कार्य कराया जायेगा….असरगंज और जमालपुर में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण कराया जायेगा…
असरगंज में नये महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी…मुंगेर में सीएम नीतीश ने सौगातों की बारिश कर दी..सीएम ने मुंगेर के लिए बड़ी घोषणाएं कर लोगों का दिल जीत लिया..प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश के तोहफा देने का सिलसिला जारी है ।