नीतीश कुमार ने बिहार के आयांश के इलाज के लिए किया सरकारी मदद से इंकार, कहा ऐसी कोई स्किम राज्य सरकार के पास नही

पटना का रहनेवाला 10 माह का अयांश दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है। ऐसा नहीं है की इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। उसके इलाज के लिए 16 करोड़ रूपये की जरुरत है। जिसके लिए लोगों की ओर से लगातार मदद की जा रही है। उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अयांश की मदद राज्य सरकार की ओर से करने से साफ़ तौर पर इनकार कर दिया है।

जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा की सरकार का ऐसा कोई स्कीम नहीं है, जिससे अयांश को इलाज के लिए इतनी बड़ी राशि दी जा सके। हालाँकि उन्होंने कहा की सब लोग मदद कर रहे हैं। हम लोग भी मदद करेंगे।
लेकिन स्पष्ट तौर पर उन्होंने कहा की राज्य सरकार की ओर से इतनी बड़ी राशि नहीं दी जा सकती। राज्य सरकार के पास ऐसी कोई भी स्किम नही है, जिसके तहत आयांश के इलाज के लिए राज्य सरकार इतनी बड़ी राशि आयांश के परिवार को मुहैया करा सके।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *