दरभंगा के बाढ़ग्रस्त इलाकों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोट के जरिए किया निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्र और कोविड-19 टिकाकरण केंद्र का भी लिया जायजा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान पहुंचे जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मोटर बोट के जरिये से बाढ़ प्रभावित परिवारो से मिलने अदलपुर एवं सोहरवा ग्राम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्हौने बाढ प्रभावित लोगों के साथ बात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाद में शंकरा मॉडर्न स्कूल में पौधारोपण किया।यहां लगाए गए स्वास्थ्य कैंप एवं कोविड टीकाकरण केंद्र का मुख्यमंत्री के द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने वहाँ स्वास्थ्य कैंप में जनरल ओ.पी.डी, आई.ओ.पी.डी, संचारी रोग जिसमें टी.वी., मलेरिया का जाँच, गैर संचारी रोग, जिसमें कैंसर, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जाँच एवं दवा वितरण शिविर का भी अवलोकन किया।

साथ ही उन्होंने कोविड टीकाकरण केंद्र का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुशेश्वरस्थान के पूर्व विधायक स्व शशिभूषण हजारी के घर भी गयें और वहां उनके परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी और भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी सहित कई लोग मौजूद थे।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस इलाके में वे पहले भी आये थे, और आज फिर से कई बाढग्रस्त इलाके का भ्रमण किया है। बाढ की विभीषिका से बचाव के लिए कई परियोजना पर काम इस इलाके में पहले से हो रहा है। अभी के वर्तमान हालात को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *